होशंगाबाद संभाग में झमाझम वर्षा का दौर जारी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। होशंगाबाद संभाग (Hoshangabad Division) में अभी झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (Mosam Vibhag) के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों के साथ ही नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, आगर, शाजापुर, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है। इसके साथ ही अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अगले दो दिन का पूर्वानुमान भी यही है कि वर्षा का यह दौर अभी जारी रहेगा।
जिले की वर्षा पर अब तक की नजर दौड़ाई जाए तो जून लगभग पूरा सूखा निकलने के बाद जुलाई के मध्य में मानसून ने दोबारा दस्तक दी है और यही हालात पिछले वर्ष भी बने थे। हालांकि पिछले वर्ष से यह वर्ष वर्षा की दृष्टि से ठीक रहा, क्योंकि पिछले वर्ष से 17 मिमी अधिक वर्षा हो चुकी है। पिछले वर्ष आज की तारीख तक जिले में 307.3 मिमी वर्षा हुई थी जबकि इस वर्ष 324 मिमी हो चुकी है। इस मानसून की वर्षा पर नजर दौड़ायें तो इस वर्ष अब तक पचमढ़ी में सबसे अधिक 582 मिमी और बाबई में सबसे कम 217 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा होशंगाबद में 280.2, सिवनी मालवा 306, इटारसी 293, सोहागपुर 235, पिपरिया 341, बनखेड़ी 345 और डोलरिया में 319 मिमी वर्षा हो चुकी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!