जिला अस्पताल में दोनों ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण

Post by: Poonam Soni

सीएम करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण

प्राणवायु की उपलब्धता में होशंगाबाद होगा आत्मनिर्भर

कलेक्टर धनंजय सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

होशंगाबाद। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण सतत जारी हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने जिला प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई है। कोविड उपचार के लिए जरूरी प्राण वायु की उपलब्धता में जिला आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। जिले के के लिए अच्छी खबर है कि जिला चिकित्सालय में 750 एलपीएम और 1000 एलपीएम क्षमता के दोनों ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 21 अगस्त को जिले के ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। आज कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट से बेड्स कनेक्टिविटी, विद्युत सप्लाई आदि का निरीक्षण किया और शेष बचे टेस्टिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।

वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई देखी
कलेक्टर सिंह ने 750 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट से जिला चिकित्सालय में कनेक्ट किए गए 70 बेड्स पर ऑक्सीजन फ्लो का जायजा लिया। 750 एलपीएम के इस ऑक्सीजन प्लांट्स से कोरोनो वार्ड, शिशु वार्ड, आई वार्ड, सामान्य वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की गई है। 1000 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल में आईसीयू, पीआईसीयू एवं एसएनसीयू वार्ड में कुल 40 बेड्स पर ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।

व्यवस्थाओं में उत्तरोत्तर सुधार करें
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में बच्चा वार्ड, आई वार्ड, महिला वार्ड, आईसीयू वार्ड आदि का निरीक्षण कर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में निरंतर उत्तरोत्तर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि सभी वार्डों में विद्युत व्यवस्था, नए पंखे, साफसफाई , रंगाई पुताई के कार्य आवश्यकतानुसार करें जिससे आमजनों को बेहतर परिवेश में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉक्टर दिनेश देहलवार, एसडीएम होशंगाबाद फरहीन खान, सहायक यंत्री जिला चिकित्सालय मयूरी जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!