महा वैक्सीनेशन अभियान 25 और 26 को, पीले चावल से देंगे आमंत्रण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वैक्सीनेशन (Vaccination) की कम होती रफ्तार से चिंतित सरकार अब नित नयी योजना पर काम कर रही है। अब पुनः 25 एवं 26 अगस्त को कोविड-19 वैक्सीन महाअभियान चलेगा। यह पिछले अभियान जैसा ही होगा। जिला प्रशासन ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये हैं कि वे इस महाभियान को पिछली बार की तरह ही सफलता दिलायें।
वैक्सीनेशन के महाभियान का प्रचार-प्रसार शहरी क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से अनाउंस कराके तथा ग्रामीण क्षेत्र में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराके टीकाकरण की सूचना दी जाएगी। टोली बनाकर, ढोल-नगाड़े बजाकर, घर-घर जाकर पीले चावल वितरण कर टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरुओं, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, स्वसहायता समूह, एनजीओ आदि का सहयोग लिया जाएगा। ब्लाक स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रप की बैठकें करके समिति के सदस्यों से टीकाकरण में सहयोग लिया जाएगा।

ये होगी व्यवस्था
टीकाकरण केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था तथा अन्य आवष्यक व्यवस्था की जाएंगी। बारिश के मौसम को देखते हुए टीकाकरण केन्द्रों पर उचित व्यवस्था होगी और आगंतुकों का स्वागत किया जाएगा। टीकाकरण केन्द्रों पर सेल्फी पाइंट भी बनेगा। दूसरे डोज लगने वाले नागरिकों की सूची आषा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनवाड़ी सहायिका को उपलब्ध कराके टीकाकरण सुनिष्चित कराने के निर्देश हैं। बुजुर्गों, दिव्यांगजनों का टीकाकरण प्राथमिकता से किये जाने के निर्देश हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!