ग्राम पंचायत घाटली में हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

इटारसी/होशंगाबाद। जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला की ग्राम पंचायत घाटली शत प्रतिशत टीकाकरण वाली पंचायत बन गई है। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, कोरोना वॉलिंटियर्स ,जिला प्रशासनिक टीम आदि के समन्वित प्रयासों से एवं ग्रामीणों की जागरूकता से यह संभव हो पाया है। कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने इस उपलब्धि के लिए ग्रामीणों एवं स्वास्थ्य विभाग (health Department) सहित टीकाकरण कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला वंदना कैथल (Janpad Panchayat Kesla Vandana Kaithal) ने बताया कि ग्राम पंचायत में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 896 नागरिक हैं, जिसमें से 890 लोगों का कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शेष 6 नागरिकों में से 04 अतिवृद्ध व गंभीर बीमार है, 1 नागरिक ग्राम से बाहर निवासरत है तथा 01 नागरिक हाल ही में कोरोना से ठीक हुआ है।
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं। कलेक्टर श्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न नवाचारों के माध्यम से लोगों को घर -घर जाकर टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया, जिसके फलस्वरुप नागरिकों ने टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दरकिनार कर उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाया। जिला प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक ब्लॉक में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं प्रत्येक केंद्र पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा स्वयं टीकाकरण कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।

8,53,531 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि जिले में 02 सितम्बर 2021 तक कुल 8,53,531 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है, जिनमें प्रथम डोज 6,98,991 तथा सेकंड डोज 1,54,540 नागरिकों को लगा हैं। प्रथम डोज में 7342 हेल्थ केयर वर्कर, 7747 फ्रंटलाइन वर्कर,18 से अधिक 45 वर्ष तक नागरिकों में 4,22,069, 45 से 59 वर्ष आयु के 1,71,737 नागरिकों को, 60 प्लस वाले में 90,096 नागरिकों को इस प्रकार कुल 6,98,991 प्रथम डोज लगे हैं। इसी प्रकार कोविड 19 टीके का सेकंड डोज 6229 हेल्थ केयर वर्कर को ,5157 फ्रंटलाइन वर्कर को, 18 से 44 वर्ष की आयु में 44071, 45 से 59 वर्ष की आयु में 63472, 60 प्लस वाले 35611 नागरिकों को इस प्रकार कुल 154540 नागरिकों को अब तक सेकंड डोज लगाए गए हैं। 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुए कोविड19 टीकाकरण के अब तक 5409 सत्र आयोजित हुए हैं। 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों हेतु राज्य स्तर से 9,75,459 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरुद्ध 72 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!