विशिष्ट सेवा के लिए दिया अटल राज्य उत्कृष्टता अवार्ड

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज रविवार को दोपहर कविवर भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन (ऑडिटोरियम) में अटल राज्य उत्कृष्टता अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक दिलीप यादव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पा द्विवेदी (मुख्य वाणिज्य कर अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे) कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट रमेश के साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी इटारसी राम स्नेही चौहान (Police Station Incharge Itarsi Ram Snehi Chauhan), थाना प्रभारी आरपीएफ देवेंद्र कुमार, मानव अधिकार संगठन प्रदेश महासचिव अंकित ग्रोवर, विधायक प्रतिनिधि राकेश जाधव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मरणोपरांत पुरस्कार राधेश्याम यादव की स्मृति में उनके परिजनों को दिया। वायोश्रेष्ठ पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में 76 वर्षीय फूलचंद यादव को दिया। विशिष्ट सेवा पदक आरपीएफ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, इटारसी थाना प्रभारी आरएस चौहान, पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा, जीआरपी उप पुलिस अधीक्षक अर्चना शर्मां थाना प्रभारी जीआरपी बीबी ताड़िया, जीआरपी के एसआई चंद्रमा यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी (CEO, Hemeshwari patle) पटले का सम्मान किया। अटल उत्कृष्टता पुरस्कार अंकित ग्रोवर, अशोक कुमार प्रसाद, मेघा पांडे, सलिप्ता राऊत, आशुतोष परीदा, तुषार तनय, सुशांत बहेरा, अर्पिता परीदा, संस्कृति पटवा, सीमा दुबे, सुषमा आदि पचास विभूतियों को सम्मानित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!