होशंगाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर नर्मदा आव्हान सेवा समिति होशंगाबाद व्दारा कवि समागम, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रमुख केप्टिन करैया ने बताया की 14 सितंबर को गीता मैरिज गार्डन मे प्रातः10 बजे से किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से कवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम कोविड.19 को ध्यान मे रखते हुए किया जाएगा।
समिति के हंस राय ने बताया की इस अवसर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प. भवानीशंकर शर्मा (Former District Panchayat President Pt. Bhavani Shankar Sharma), राष्ट्रीय कवि प्रो. ओमपाल सिंह निडर, वरिष्ठ कवि कौशल सक्सेना सक्सेना, साहित्यकार अशोक जमनानी के आतिथ्य मे देश वरिष्ठ साहित्यकारों की विशेष उपस्थिति मे किया जा रहा है। आमंत्रित कवि गण काव्य पाठ करेंगे ओर संस्था सभी कवियों का सम्मान करेगी।
आमंत्रित कवियों मे पवार राजस्थानी, कर्नल गिरजेश नारायण सक्सेना, धूमकेतु, मयंक वैध, दिनेश याज्ञनिक, रामकिशोर नाविक, मुकेश सांडिल्य, मुकेश मासूम, अरुण जुगाडू, अमित बिल्लोरे, यश धुरन्धर, जयकृष्ण चांडक, दीपक साहू, नमृता श्रीवास्तव, श्रुति शारदा, पावनी कुमारी, वंदना खरे, कंचन नामदेव, आरती शर्मा सहित अन्य कविगण उपस्थित रहेंगे।
समिति अध्यक्ष निर्मला राय बताया कि साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने, संस्कारों को पल्वित ओर पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समय को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। सामाजिक, रचनात्मक, साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति व्दारा निंरतर जारी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर कवि समागम, सम्मान समारोह

For Feedback - info[@]narmadanchal.com