बनखेड़ी। बनखेड़ी के आशुतोष कुशवाहा का चयन 44वी.ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेन्ट 2021मे हुआ है, उक्त जानकारी आशुतोष के कोच नीरज बाथरे के द्वारा दी गई यह टूर्नामेन्ट भीम स्टेडियम जिला भिवानी हरियाणा मे 18 से20 तरीक तक आयोजन होना है आशुतोष कुशवाहा जनजातीय कार्य विभाग होंशगाबाद के अंर्तगत शासकीय सीनियर अनु.जाति बालक छात्रावास बनखेडी मे पदस्थ है, ड्यूटी समय के अलावा आशुतोष कुशवाहा द्वारा 06वर्ष 16वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण मेला ग्राउंड मे सुबह दिया जाता है, जिससे कि बनखेडी क्षेत्र मे उच्चस्तरीय राष्ट्रीय अंतर्राष्टीय खिलाडी तैयार हो सकें आशुतोष कुशवाहा के छोटे भाई आशीष कुशवाहा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे मध्यप्रदेश को पदक जिताऐं है उसकी इस उपलब्धि पर आशुतोष कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर अभी तक 10खिलाडियो ने नेशनल मे पदक मेडल जीते है और राज्यस्तरीय में 54 खिलाडी खेल चुके है जिसमे 25खिलाडियो ने मेडल जीते है आशुतोष कुशवाहा का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी मध्यप्रदेश कि टीम मे होने पर आशुतोष को कोच सहित नगर वासियों ने अग्रिम शुभकामनाएं दी।