योगासन स्पोट्र्स की प्रतियोगिताएं प्रारंभ

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। योगासन स्पोर्टस की प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। जिला योगासन स्पोटर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह राजपूत ने बताया कि आनलाइन योगासन प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी है। इसमें सब जुनियर 9 से 14 वर्ष जूनियर 14 से 18 वर्ष, सीनियर 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता ट्रेडिशनल आर्टिस्टिक सिंगल रिदमिक पेयर, आर्टिस्टिक ग्रुप में प्रतियोगी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले स्तर पर 16 रैफरी एवं जजों द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। वहां से चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे जिनकी उम्र 19 वर्ष से कम है। वह प्रतियोगी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को पटियाला में 1 माह का प्रशिक्षण एनवायएस की ओर से प्रदान किया जाएगा। वह खिलाड़ी खेलो इंडिया में भाग लेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!