रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पत्र संपादक के नाम – कलेक्टर नीरज सिंह से एक निवेदन

महोदय , कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने अपनी आमद के साथ ही जिले की विभिन्न समस्याओं पर फोकस करने की घोषणा की थी । कलेक्टर महोदय को चाहिए कि वे सी एम हेल्प लाइन के अंतर्गत् आने वाली शिकायतों पर भी फोकस करें । हालांकि इस सब पर उन्होंने अमल शुरू कर दिया है । होशंगाबाद में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh)ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने हेतु निर्देशित करते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की । साथ ही उन्होंने सी एम हेल्प लाइन की समीक्षा करते हुये 100 दिवस और 300 दिवस के प्रकरणों की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा की है । कलेक्टर महोदय ने अधिकारियों को सी एम हेल्प लाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों को हर हाल में निश्चित समयावधि में निराकरण करने के लिए कड़े निर्देश दिए । उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद जिले में पिछले आठ माह में सबसे अधिक 6790 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं । इधर इटारसी के पत्रकारों के एक दल द्वारा भी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे के नेतृत्व में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से मिलकर जिले के विकास के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की गई । कलेक्टर महोदय ने जिले की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है । इतना ही नहीं उन्होंने उनके सामने आने वाली प्रत्येक शिकायत के निराकरण में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया है ।

– विनोद कुशवाहा
न्यास कॉलोनी, इटारसी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News