इटारसी में आज भी सबसे ज्यादा टीकाकरण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कोविड-19 टीकाकरण में इटारसी का नाम जिले में अव्वल चल रहा है। आज भी टीकाकरण मामले में इटारसी में जिले में सबसे अधिक टीकाकरण किया गया। इटारसी ने लक्ष्य का 37.61 प्रतिशत हासिल किया जबकि जिले के अन्य सेंटर बहुत पीछे रहे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madan singh Raghuvanshi) ने जानकारी में बताया कि इटारसी में 2800 का लक्ष्य था, जिसमें से 1053 टीके लगे। यह लक्ष्य का 37.61 प्रतिशत है। जिले में आज दूसरे नंबर पर पिपरिया रहा जहां 11.65 फीसद टीकाकरण किया। तीसरा स्थान बाबई का रहा जिसने 10.57 प्रतिशत हासिल किया। होशंगाबाद ने 9.77 प्रतिशत, डोलरिया 3.24, सुखतवा 4.03, बनखेड़ी 4.30, सोहागपुर 7.33 और सिवनी मालवा ने लक्ष्य का 2.85 प्रतिशत हासिल किया। जिले के लक्ष्य को देखें तो जिले में औसत 8.52 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!