इटारसी। मौसम सर्द हो चला है, अब स्वास्थ्य को देखते हुए अधिक समय तक ठंड के संपर्क से बचने की सलाह विशेषज्ञ दे रहे हैं। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया। मौसम विभाग का मानना है कि आगामी दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
सलाह दी गई है कि सुबह और रात के वक्त तापमान में कमी की संभावना को देखते हुए अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचाना चाहिए। ढीली, हल्के वजन, कई सतहों वाले गर्म ऊनी कपड़े पहनें और सिर, गर्दन और हाथों को अच्छे से ढंककर रखना चाहिए।