होशंगाबाद। जिले में डेंगू, मलेरिया, जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Hoshangabad Neeraj Kumar Singh)के निर्देशानुसार मलेरिया विभाग के अमले द्वारा अभियान के रूप में घर-घर लार्वा एवं फीवर सर्वे कार्य किया जा रहा है।
जिला मलेरिया टीम ने 8 नवंबर को होशंगाबाद नगर के ग्वालटोली वार्ड व इटारसी, मोहसा, बज्जरबाड़ा, गुनोरा, साकेत, नसीराबाद, रायपुर आदि ग्रामों में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टिकरण किया। साथ ही बुखार पीडि़तों की रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा उनके घर पर ही मलेरिया जांच की। ऐसे स्थान जहां वर्षाकाल में पानी का जमाव होता है एवं मच्छरों का लार्वा पनपने की संभावना होती है उन्हें खाली कराया तथा रुके हुए पानी में टीमोफॉस डाला। साथ ही आमजन को डेंगू, मलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।