हबीबगंज होगा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, जानिए क्यों होगा यह नाम

Post by: Poonam Soni

सीएम शिवराजसिंह ने कहा….गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है।

भोपाल। राजधानी भोपाल का वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन (world class railway station) का नाम अब रानी कमलापति (Rani Kamalapati) के नाम पर रखा जाएगा। हबीवगंज स्टेशन को अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों की ओर से अभार व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं। यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है।

पीएम करेंगे स्टेशन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती पर वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं। मोदी के दौरे से तीन दिन पहले राज्य सरकार के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके मुताबिक अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गौंड रानी कमलापति के नाम पर हो गया है। अब यहां लगा हबीबगंज का सेल्फी प्वाइंट भी हटाया जाएगा। राजधानी में चार रेलवे स्टेशन हैं। इनमें भोपाल रेलवे स्टेशन, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, मिसरौद रेलवे स्टेशन और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़)। यह स्टेशन 1992 तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन एक छोटे से गांव जैसा स्टेशन था।

सीएम का ट्वीट
रानी कमलापतिजी मध्यप्रदेश (Rani Kamalapatiji Madhya Pradesh) के गौरवशाली इतिहास का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्होंने जनजातीय संस्कृति, कला व परंपराओं को संरक्षण देने के साथ ही श्रेष्ठ जीवन मूल्यों के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। रानी कमलापति जी मप्र ही नहीं पूरे देश में महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण का प्रतीक है।

इसलिए पड़ा रानी कमलापति नाम
सोलवीं सदी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था। माना जाता है कि उस समय गोंड राजा सूरत सिंह शाह के पुत्र निजाम शाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था। रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवन काल में अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ आक्रमणकारियों का सामना किया है। गोंड रानी कमलापति की स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने एवं उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति स्वरूप 15 नवंबर 2021 को जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल का नामकरण रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के रूप में किए जाने का निर्णय लिया गया है।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!