पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल होने गये खिलाड़ी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गोवा में 17 से 21 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर मास्टर पुरुष-महिला पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए इटारसी से मास्टर 3 वर्ग में जगदीश जुनानिया एवं मास्टर 2 वर्ग में मोहित बोहित एवं जय जुनानिया ट्रेन से गोवा के लिए रवाना हुए हैं।
इन सभी खिलाडिय़ों की सफलता की कामना करते हुए लॉयन जिम संचालक व अध्यक्ष जिला पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन मनोज बामने, आकाश बोहित, आशीष, मयूर, आर्यन सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!