इटारसी। मप्र के गृहमंत्री, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Minister Narottam Mishra) कल बुधवार 15 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे बैल बाजार और पुलिस थाने के पीछे स्थित पुलिस आवासीय परिसर का लोकार्पण करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh), होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Hoshangabad MLA Dr. Sitasaran Sharma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Premshankar Verma), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल (District Panchayat President Kushal Patel), सामान्य वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष शिव चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Agrawal), किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (State President Maya Narolia) रहेंगे। आज मंगलवार को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ नवनिर्मित पुलिस आवासीय परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
करीब एक पखवाड़ा पूर्व विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस आवासीय परिसर का निरीक्षण किया था। उन्होंने ठेकेदार को कालोनी निर्माण का कार्य शीघ्रता से निबटाने को कहा था। कालोनी का काम लगभग पूर्ण हो चुका है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने इसके लोकार्पण करने के लिए बुधवार 15 दिसंबर की तिथि भी दे दी है।
इस तरह से बनी है कालोनी
बैल बाजार में गृह विभाग की जमीन पर जीआरपी (GRP) एवं जिला पुलिस बल के आरक्षकों के लिए 96 आवास एवं 24 गैर राजपत्रित अधिकारियों के लिए आवास बनाए हैं। सर्वसुविधायुक्त कॉलोनी में 45 हजार वर्गमीटर का एक बड़ा पार्क, वॉटर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, चौड़ी सड़कें, बाउंड्रीवाल, पॉथवे के अलावा बाउंड्रीवाल से सटकर पौधेरोपण और कारपेट घास लगायी गयी है। कालोनी में रात को प्रकाश के लिए आधुनिक लैंप लगाये हैं।
सिटी थाने के पीछे यह रहेगा
सिटी थाने के पीछे 20 राजपत्रित अधिकारियों के लिए आवास, एक सांस्कृतिक भवन और तीन बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं। 85 हजार लीटर क्षमता का संपवेल भी मौजूद है। पुलिस आवास कॉलोनियों के विकास पर 17 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किया गया है। मल्टीस्टोरी आवासों में 1137 वर्गफीट में हॉल, किचिन, वॉश एरिया, बालकनी, मास्टर बेड रूम, बेड रूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हॉल, प्रथम तल पर बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं।
सुबह आयेंगे गृहमंत्री
मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह 10:15 बजे इटारसी रेस्ट हाउस आयेंगे। 11:10 बजे अधिकारियों के साथ पुलिस आफिसर्स क्वाटर्स का निरीक्षण करेंगे तथा 11:30 बजे पुलिस हाउसिंग द्वारा निर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के निवास पर भोजन करने के बाद 1 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।








