सारिका ने बताया, पंचायत चुनाव के लिए पांच बातें याद रखें

Post by: Poonam Soni

सोहागपुर। पंचायत चुनावों में कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करते हुये सौ प्रतिशत मतदान के लिये राज्य निवार्चन आयोग की राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने प्रथम चरण के चुनाव क्षत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। प्रचार-प्रसार गतिविधि के होशंगाबाद जिला नोडल अधिकारी मनोज सरियाम (District Nodal Officer Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में सारिका ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अपनी ग्राम सरकार बनाने में सौ प्रतिशत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। सारिका ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार तय तिथियों को 2022 में होने वाले चुनावों में निष्पक्षता से मतदान करने के साथ इन पांच बातों का ध्यान रखना विशेष जरूरी है।
– मतदाताओं की लाईन में सोशल डिस्टेंसिंग के लिये गोले
लगे होंगे।
– मतदाताओं के हाथ धुलाने हेतु साबुन, पानी की व्यवस्था
मतदान केंद्र पर होगी।
– मत देने के पहले ताप मापने के लिये थमर्ल स्केेंनिंग की
जायेगी।
– मतदाताओं को संक्रमण से बचाने एक हाथ में ग्लब्स दिये
जायेंगे ताकि वे इसे पहन का ईवीएम का बटन दबा सकें।
– मतदाताओं को कोविड से बचाव के लिये मास्क लगाकार आना
होगा। लेकिन पहचान के लिये आवश्यक होने पर इसे कुछ देर के लिये नीचे कराया जा सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!