संत शिरोमणि रैदास महाराज की जयंती मनायी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। संत रैदास यूथ क्लब (Sant Raidas Youth Club) के तत्वावधान में संत शिरोमणि रैदास जी महाराज की 645 वी जयंती उत्सव का आयोजन आज पिपलेश्वर मैरिज गार्डन जमानी रोड पुरानी इटारसी में किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामऔतार चौधरी (Ramautar Chaudhary), अध्यक्ष श्री देवभीलट-भान रविदास ट्रस्ट सिवनी मालवा, रामगोपाल रैकवार (Ram Gopal Raikwar), राधा किशन बकोरिया (Radha Kishan Bakoria), रामविलास सोलंकी (Ramvilas Solanki), राजू बकोरिया सिकंदर (Raju Bakoria Sikander), सीताराम बारबाल (Sitaram Barbal), मुकेश मैना (Mukesh Maina), पंकज राठौर (Pankaj Rathore), अवध पांडे (Avadh Pandey) एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष नेपाल सिंह दामले डीएसपी म.प्र.पुलिस (Nepal Singh Damle DSP MP Police) की उपस्थिति में किया गया।
संत शिरोमणि रैदास जी महाराज की आरती, नाम तेरो आरती – भजन मुरारे की स्तुति क्लब की युवतियों ने की। स्वागत भाषण क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कटारे ने दिया। कोरोना महामारी के दौरान जांगड़ा समाज ने जिन लोगों को खोया उन्हें समाज की ओर से श्रद्वांजलि दी गयी। दिवंगत समाजसेवियों आरडी बारवे, महेशचन्द्र सूर्यवंशी के परिवार को शॉल-श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मेधावी विद्यार्थी शुभांगी अहिरवार, अंजलि पवार, ऋषभ बामने, सोनम कटारे, संजना, श्रद्धा, किरण, नेहा बरखने, अंजलि हरियाले, अभिषेक, सलोनी बकोरिया, सौरभ विन्डैया को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पीएम जनोरिया, नेपाल सिंह दामले, रामऔतार चौधरी, एनआर कटारे, रामविलास सोलंकी, रामगोपाल रैकवार, माधोसिंह अहिरवार ने संबोधित किया। संचालन राकेश बामने ने किया। भगवानदास बामने, अजीत कटारे, गुलशन बामने, चेतन बामने, सुरेन्द्र बरखने, नरेन्द्र बरखने, महेन्द्र बरखने ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!