शिव संकल्प साहित्य परिषद ने मनाया होली मिलन समारोह

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। शिव संकल्प साहित्य परिषद (Shiv Sankalp Sahitya Parishad) के तत्वावधान में यहां सुधार न्यास कालोनी के शिव मंदिर (Shiv Mandir) में होली पर्व की संध्या बेला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समिति के धीरेंद्र सराठे की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रवचनकार कृष्णा शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर नित्य गोपाल कटारे, श्रीमती अंजना चौबे, सुभाष यादव, पं. गिरि मोहन गुरु की कविताएं एवं श्याम दुबे, राजू यादव के भजन तथा प्रमुख आकर्षण के रूप में युवा संगीतकार उदित नारायण एवं स्तुति तिवारी ने प्रस्तुति दी। इस दौरान जगदीश वाजपेई की होली पसंद की गई। आभार प्रदर्शन धीरेंद्र सराठे एवं रणजीत सिंह न किया। कार्यक्रम में हेमंत तिवारी, संतोष सिंह राजपूत, श्री शुक्ला, श्री अवस्थी सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!