इटारसी। सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेता आशीष मिश्रा तवानगर द्वारा मुख्यमंत्री, विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों के लिए अभद्र टिप्पणियां करने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने केसला थाने में टीआई को ज्ञापन दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशीष मिश्रा के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान केसला मंडल अध्यक्ष सुशील बरखड़े, विधायक प्रतिनिधि जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामकिशोर यादव, कृषि समिति अध्यक्ष निर्भय यादव, केसला मंडल महामंत्री जगदीश बावरिया, मंडल उपाध्यक्ष अमित यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शिवनाथ यादव, गोपाल यादव, युवा भाजपा कार्यकर्ता सानू राठौर, बृजेश यादव, शुभम श्रीवास मौजूद रहे।