बागदेव के पास दर्दनाक हादसा, एक की मौत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बागदेव के पास अभी कुछ देर पूर्व एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा धन्यवाद तिराहे और बागदेव की बीच मोड़ पर हुआ है, जहां एक कार और बस की टक्कर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के पाढर निवासी दो युवक रोहित राठौर 25 वर्ष और भावेश राठौर 23 कार से भोपाल शादी के लिए खरीदारी करने जा रहे थ कि बागदेव के आगे मोड़ पर तेजी से बैतूल तरफ जा रही बस से उनकी कार की टक्कर हो गयी। घटना में रोहित राठौर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि भावेश की हालत गंभीर है।

BUS

रिश्तेदारों के अनुसार ये लोग अपने रिश्तेदारी में होने वाली शादी की खरीदी करने कार क्रमांक एमपी 48-सीए- 0204 से भोपाल जा रहे थे कि दोपहर करीब 1 बजे भोपाल-बालाघाट बस क्रमांक टीएन 30 बीके 4466 से टक्कर हो गयी। घटना में कार ड्राइव कर रहे रोहित राठौर की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि बस चालक को पुलिस केसला थाने ले गयी है। दोनों को ताकू से आ रहे सेना के वाहन में इटारसी अस्पताल लाया गया है, जहां घायल का उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!