– जैविक कृषि को बढ़ावा देने की योजना
इटारसी। जैविक खेती (Organic Farming) को बढ़ावा देने कृषि विज्ञान केन्द्र गोविन्द नगर बनखेड़ी (Krishi Vigyan Kendra Govind Nagar Bankheri) में दो करोड़, 38 लाख, 44 हजार रुपए की लागत से दो रिसर्च लैब (Research Lab) निर्मित की जाएंगी।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जैविक कृषि को बढ़ावा देने नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र गोविंद नगर बनखेड़ी में 2 करोड़ 38 लाख 44 हजार रूपये की लागत से 2 रिसर्च लेब निर्मित की जायेंगी।
केन्द्र सरकार द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कृषि अनुसंधान एवं अधो-संरचना विकास निधि से जैविक रिसर्च लेब और जैविक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के निर्माण के लिये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों और आरएडब्ल्यूई (RAWE) छात्रों के लिये जैविक रिसर्च लेब और केन्द्र का निर्माण एक करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपये से किया जायेगा। केबीके बनखेड़ी (KBK Bankhedi) में ही 51 लाख 96 हजार रुपए की लागत से जैविक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला निर्मित की जायेगी। श्री पटेल ने बताया है कि रिसर्च लैब के निर्माण कार्य की एजेंसी मंडी बोर्ड (Agency Mandi Board) रहेगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्माण शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
ढाई करोड़ से बनेंगी केबीके बनखेड़ी में 2 रिसर्च लैब


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






