नर्मदापुरम। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने दो दिन यहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गुजारे। सतपुड़ा पर्वत श्रंखलाओं की गोद में बसे एसटीआर में भ्रमण के बाद वे इसकी खूबसूरती पर फिजा हो गयीं। उन्होंने कहा कि अन्य टाइगर रिजर्व से ये जगह बहुत खूबसूरत है और वे यहां और भी आना चाहेंगी। रवीना नागपुर से बैतूल होकर एसटीआर के धपाड़ा में पहुंची थीं। यहां रिजॉर्ट में दो दिन गुजारे और एसटीआर में घूमकर जंगली जानवरों को भी देखा।
उन्होंने एसटीआर के चूरना, बोरी, मड़ई क्षेत्र में जंगल सफारी के बाद कहा कि सतपुडा टाइगर रिजर्व देश के दूसरे रिजर्व क्षेत्रों से बहुत खूबसूरत टाइगर रिजर्व में है। रवीना टंडन सतपुडा टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों को देखकर काफी खुश हुई। उन्होंने सफारी भ्रमण के दौरान बाघ, भालू, बायसन, सांभर, भेंड़की आदि वन्य प्राणियों को भी देखा। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि यहां नेचुरल परिवेश का जंगल है, जहां बाघ को देखना बहुत आनंद देता है। अभिनेत्री रवीना टंडन कुछ लोगों के साथ महाराष्ट्र के तड़ोबा टाइगर रिजर्व के भ्रमण के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाने आई थी। सोमवार, मंगलवार को भ्रमण के बाद उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मस्ती का वीडियो भी शेयर किया। फिल्म अभिनेत्री दो दिन के लिए सतपुडा टाइगर रिजर्व पहुंची थीं, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की।