इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) की भावना अनुसार मध्यप्रदेश नगरीय निकाय (Madhya Pradesh Urban Bodies) के चुनाव क्षेत्रों में मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग (Madhya Pradesh Congress Media Department) द्वारा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं को 16 नगर निगम में स्थानीय मीडिया (Media) से समन्वय स्थापित करने और महापौर पद के कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में अपनी बात रखने के उद्देश्य से निकायवार प्रभारी बनाया गया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय को कटनी (Katni) नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation elections) प्रभारी की जवाबदारी दी गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कटनी प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय को प्रभार पत्र सौंपा। श्री मिश्रा ने बताया कि सभी प्रवक्ता अपने निकाय वाले प्रभार क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला कांग्रेस अध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर दिए गए प्रभार क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। प्रभार पत्र सौंपते समय मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।