सिवनीमालवा और पिपरिया के मतदान दलों को केंद्र आवंटित

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सिवनीमालवा (Seonimalwa) और पिपरिया (Pipariya) जनपद के द्वितीय चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए बुधवार को थर्ड रेंडामाइजेशन (Third Randomization) किया, जिसमें मतदान दलों को मतदान केंद्र आवंटित किए। साथ ही नर्मदापुरम (Narmadapuram), माखननगर  (Makhannagar)और बनखेड़ी (Bankhedi ) जनपद के लिए सैकंड फेज ( Second Phase) का सैकंड रेंडामाइजेशन (Second Randomization) किया।
यह कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह की उपस्थित में की गई। सहायक नोडल मानव संसाधन प्रबंधन मनीष गुणवान ने बताया कि पिपरिया के लिए 183 मतदान दल एवं आरक्षित 19 दल, इस तरह 202 मतदान दलों को मतदान केंद्र आवंटित किए गए। इसी प्रकार सिवनी मालवा के लिए 236 मतदान दल एवं आरक्षित 24 दल, इस प्रकार 260 मतदान दलों को केंद्र आवंटित किए गए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, रिटर्निग ऑफीसर सिवनी मालवा पुष्पेंद्र निगम, रिटर्निंग ऑफीसर पिपरिया राजेश बोरासी, सहायक नोडल मानव संसाधन प्रबंधन जेआर हेडाऊ, मनीष गुणवान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!