इटारसी। तृतीय अपर सत्र न्यायालय (Third Additional Sessions Court) एवं प्रथम अपर सत्र न्यायालय (First Additional Sessions Court) में पदस्थ अपर लोक अभियोजक राजीव शुक्ला (Additional Public Prosecutor Rajeev Shukla) ने थाना के अपराध क्रमांक 9/ 14 धारा 307 /302 /34 भारतीय दंड विधान एवं 25 आम्र्स एक्ट में आरोपी सियाराम धुर्वे माखन धुर्वे एवं संजू धुर्वे को आजीवन कारावास की सजा से दंडित कराने में शासन का पक्ष मजबूती से रखा था।
इस गंभीर मामले में उत्कृष्ट पैरवी करने के परिप्रेक्ष्य में श्री शुक्ला को नर्मदापुरम जोन की पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी (Narmadapuram Zone, Inspector General of Police Deepika Suri) के द्वारा सम्मान पत्र दिया है। आईजी नर्मदापुरम ने प्रशंसा करते हुए यह कहा है कि गंभीर मामले में आपके द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान शासन की ओर से उत्कृष्ट पैरवी करते हुए आरोपी गणों को दोष सिद्धि कराए जाने में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया है।
अत: आपके इस कार्य एवं उत्कृष्ट पैरवी की प्रशंसा करती हूं तथा अपेक्षा करती हूं कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शासन पक्ष का सहयोग करते रहेंगे। श्री शुक्ला को मिले इस प्रशंसा पत्र से उनके शुभचिंतकों ने एवं अधिवक्ता मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एजीपी शुक्ला को आईजी ने दिया प्रशंसा पत्र


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com