इटारसी। राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) 2022 अंतर्गत 1 से 30 सितंबर तक इटारसी शहर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
आज स्वस्थ बालक स्पर्धा में वार्ड 15 की 7 आंगनबाडिय़ों के तीन सबसे स्वस्थ बच्चे विभिन्न मापदंडों से चयन किए। उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया। अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure), अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Madan Singh Raghuvanshi), पार्षद राहुल प्रधान, श्रीमती मनीषा बंजारा, अमित विश्वास, कुंदन गौर, सांसद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा, महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति भदौरिया उपस्थित थे।
परियोजना अधिकारी योगेश घागरे ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। सेक्टर पर्यवेक्षक सीमा मेहरा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वस्थ 21 बच्चों को पुरस्कार देकर उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया। महेश रैकवार, कन्या शाला प्रिंसिपल ने बच्चों को बोतल वितरित की। अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी (Project, Adopt N Anganwadi) के तहत वार्ड पार्षद राहुल प्रधान ने आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 82 के बच्चों के लिए 12 कुर्सी एवं अटल बाल पालक सुषमा राजपूत ने शू रैक प्रदाय किया। पर्यवेक्षक रेखा मालवीय, दीप्ति शुक्ला, वर्षा पवार, छवि यादव, मीना गाठले एवं वार्ड 15 के 7 आंगनवाड़ी केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, स्वस्थ बच्चे एवं उनके माता-पिता उपस्थित रहे।








