कमीशन और अन्य भुगतान नहीं मिलने पर वेयर हाउस संचालकों ने दिया धरना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदा पुरम वेयरहाउस एसोसिएशन (Narmada Puram Warehouse Association) द्वारा पवारखेड़ा (Pawarkheda) स्थित रीजनल ऑफिस (Regional Office) में आज दोपहर भुगतान नहीं होने को लेकर धरना दिया। वेयरहाउस संचालकों (Warehouse Operators) का कहना है कि पिछले लगभग 1 वर्ष से उन्हें भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। अनेक बार विभाग को रिमाइंडर (Reminder) भी कराए हैं, बावजूद इसके अभी तक किसी भी प्रकार की राशि प्राप्त नहीं हुई है।
मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन नर्मदापुरम (MP Ware Housing & Logistics Corporation Narmadapuram) के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमें भंडारित गेहूं, धान, मूंग, चावल एवं बारदाना गठान स्कंध के भंडारण शुल्क एवं खरीदी केन्द्र के कमीशन की राशि की मांग की गई है। इस स्थिति में वेयर हाउस संचालकों में गहरा आक्रोश है, आज जिलेभर के वेयर हाउस संचालकों ने मप्र वेयर हाउस ऑनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बालकिशन टावरी के नेतृत्व में मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन आफिस में धरना दिया और क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की।

ये है संगठन का कहना

  • – उपार्जन वर्ष 2017-18 में धान का भंडारण किया था, धान का भुगतान पूर्ण हो गया एवं लॉस गेन पत्रक प्रस्तुत किये जा चुके हैं,
  • अभी तक भंडारण शुल्क अप्राप्त है।
  • – वर्ष 2021-22 में भंडारित धान का किराया भी अप्राप्त है, धान का भुगतान भी हो चुका है।
  • – मूंग उपार्जन वर्ष 2021-22 में भंडारित चावल का किराया भी अप्राप्त है एवं चावल का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है।
  • – अप्रैल 2022 से गेहूं का भंडारण शुल्क अप्राप्त है।
  • – लंबे समय से खरीदी केन्द्र का कमीशन भी अप्राप्त है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!