इटारसी। पिछले वर्ष आने का वादा लेकर भक्तों ने गणेश (Ganesh) को विदा किया था, वे वादे के मुताबिक आ गये और आज भक्तों ने पूर्ण भक्तिभाव से उनको स्थापित कर सेवा भी प्रारंभ कर दी। आज दोपहर से ही से मूर्तिकारों के यहां से भक्त भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्तियों को ले जाने लगे थे।
घरों में विराजने वाले छोटे गणपति (Ganpati) की प्रतिमाएं बाजार में तीन दिन पूर्व से ही बिकने लगीं थीं। आज गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्तों ने गणेश स्थापना की और आज से गणेश महोत्सव शुरू हो गया है। घर-घर में विघ्नहर्ता विराजमान हो गए। गली मोहल्लों में भी उत्सव समितियों ने बप्पा की झांकियां सजायी हैं। जगह-जगह गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोर्या के जयकारे शुरू हो गए हैं।
शहर में अनेक स्थानों पर गणपति विराजमान हुए हैं। श्रद्धालु बप्पा को ढोल नगाड़ों और डीजे पर भजनों के साथ नाचते घूमते हुए रंग गुलाल उड़ाते हुए लेकर गए। पुरानी इटारसी (Old Itarsi), बाजार (Market) में ऑडिटोरियम (Auditorium) में गणेश जी की बड़ी मूर्तियां बनायी गयी थीं, जिन्हें उत्सव समिति के सदस्य धूमधाम से ले गये हैं। आज से दस दिवसीय गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया है। लोगों ने भी अपने घरों पर ही मिट्टी की प्रतिमाएं ऑडिटोरियम के पास लगे बाजार से लाकर पूजन-अर्चन शुरू कर दिया है।