इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन का युवा सम्मेलन 19 नवंबर को रेलवे स्कूल फुटबॉल मैदान न्यू यार्ड इटारसी में होगा। सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं और यूनियन के कर्मचारी नेता रेलवे कर्मचारियों से डिपो में जाकर सम्मेलन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि सम्मेलन में एआईआरएफ नई दिल्ली के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा एवं महामंत्री वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मुकेश गालव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। मंडल युवा सम्मेलन के अंतर्गत आज युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी ने मंडल अध्यक्ष टी के गौतम, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव मुख्य शाखा के जीतू केवट शिवानी, राम बाई, सुनीता बाई ललिता, दीपक शर्मा, मनोहर परते, तौसिफ खान, जावेद खान, योगेश लाला, प्रवेश यादव, रंजीत, सुरेंद्र, मनीष उमरिया, राजकुमार परदेसी, ताहिर खान, ओलविन नायक, रविंद्र चौधरी एवं सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सिक साइडिंग न्यू यार्ड इटारसी में जाकर गेट मीटिंग का आयोजन किया। मंच संचालन वकील सिंह ने किया। शाम 4 बजे पीडब्ल्यू आई ऑफिस न्यू यार्ड इटारसी में सैकड़ों ट्रैकमैनों के बीच युवा सम्मेलन को लेकर मीटिंग की गई।
मुख्य वक्ता अभिमन्यु सिंह, राजू यादव, तरुण शुक्ला, रोशन कनौजिया, धर्मेंद्र मौर्य, प्रदीप प्रजापति, संदीप यादव, रोहित सिंह, आकाश यादव, संतोष लौवंशी, सुनील बड़ोदिया, अशोक, राहुल बकोरिया, जीवन एवं सैकड़ों की संख्या में युवा ट्रैक मेन उपस्थित थे। संचालन मंडल एजुकेटर मुबारक ने किया। पीडब्ल्यूआई यार्ड धर्मेन्द्र मौर्या ने कहा कि ट्रैक मैन का कार्य काफी भारी है, जितने भी रेलवे कर्मचारियों की भर्ती होती है, पहले ट्रैकमैन में उनको पदस्थ करना जिससे सभी ट्रैकमैन का दर्द समझने लगे। युवा महामंत्री श्री तिवारी ने कहा कि सैनिक जो अपने देश की रक्षा करते हैं यदि वह शहीद हो जाते हैं या उनकी मृत्यु हो जाती है तो उन को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाता है, ऐसे ही हमारे ट्रैक मैन यदि रेलगाड़ी से रन ओवर होते हैं तो उन्हें भी शहीद का दर्जा देना चाहिए। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है एकजुटता के साथ एनपीएस और निजीकरण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव ने कहा कि आज नहीं तो कभी नहीं वर्ष 2023 के पहले हमें एनपीएस को समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम को लाना होगा।