रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्री जगन्नाथ पुरी में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक भागवत कथा

20 दिसंबर को रवाना होगा 200 सौ श्रद्धालुओं का जत्था
इटारसी।
हनुमान धाम मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र तिवारी जगन्नाथ पुरी उड़ीसा में सात दिवसीय भागवत कथा गंगा का रसपान कराएंगे। कथा 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। कथा श्रवण करने 20 दिसंबर मंगलवार को लगभग 200 श्रद्धालुओं का जत्था उड़ीसा के लिए रवाना होगा।

भागवत कथा के मुख्य यजमान श्रीमती अलका राजेंद्र अग्रवाल रज्जू भैया भौंरा वाले होंगे। श्रीमती बीना विनोद सीरिया भी सह यजमान होंगे। पंडित नरेंद्र तिवारी ने बताया कि 20 दिसंबर मंगलवार की रात 8 बजे इंदौर पुरी एक्सप्रेस से, जत्था उड़ीसा जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होगा। कथा 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी कथा जगन्नाथ पुरी के होटल नीलाद्री कंपलेक्स में आयोजित होगी।

इस दौरान श्रद्धालु उड़ीसा के मुख्य दर्शनीय स्थल भुवनेश्वर, कोर्णाक मंदिर, सूर्य मंदिर, नंदनकानन चिडिय़ाघर, लिंगराज मंदिर, कामुक्तेश्वर मंदिर, केदार गौरी मंदिर, ब्रह्म महेश्वर मंदिर, राम मंदिर, धोल गिरी मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर उदयगिरिगुफा, चंद्रभागा बीच, राम चंडी मंदिर, वाली हर चंडी मंदिर, गंगासागर के दर्शन के लिए भी जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News