रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मप्र के इटारसी में श्रीधाम एक्सप्रेस में इंजन जोड़ते वक्त हादसा, देरी से रवाना हुई ट्रेन

इटारसी। मध्यप्रदेश के प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी में रेलवे के इंजन ट्रेन से जोड़ते वक्त एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है, हालांकि अभी मामला जांच में है। ट्रेन का इंजन बदलते वक्त जहां ड्रायवर को नियमों का पालन करना था, वह नहीं किया गया।

दरअसल, जब रेल का इंजन बदलना होता है, तो इंजन को ट्रेन से जोडऩे से पहले 20 मीटर पहले रोकना होता है। लेकिन, 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस जब तड़के 4:28 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर आयी तो उसका इंजन बदलना था। पावर तो आया, लेकिन उसे जोड़ते वक्त नियमों का पालन नहीं किया और इंजन को सीधे ट्रेन से जोर से जोड़ दिया जिससे उसकी एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गयी। यह बोगी मल्टीपर्पस थी। इसमें गार्डयान, विकलांग सीट, जनरल और पार्सल यान था।
बोगी को अलग किया।

घटना के बाद बोगी को ट्रेन से अलग किया और उसमें रखे करीब 47 पार्सलों को दूसरी ट्रेन में शिफ्ट किया। इस पूरी कवायद में ट्रेन करीब 54 मिनट देरी से रवाना हुई। सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर ट्रेन को जबलपुर के लिये रवाना किया। इंजन के चालक को ट्रेन में इंजन लगाने से पहले 20 मीटर पर इंजन को रोकना था। रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News