नर्मदापुरम। विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय वेस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता राजस्थान के उदयपुर में 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में नर्मदापुरम की पांच बालिका संध्या मेहरा, कनक यादव, निधि पचलानिया, मानसी, यह चारों बालिका रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल एवं प्रियंका सोनी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की टीम का चयन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रायसेन, जलज चतुर्वेदी, डॉ सतीश अहिरवार, प्रह्लाद राठौड़ ने किया।
यह सभी बालिका हॉकी टर्फ मैदान पर जयसिंह भदौरिया, पवन सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इनके चयन पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल, जिला हॉकी संघ एवं नगर के गणमान्य एवं वरिष्ठ हॉकी खिलाडिय़ों ने बधाई दी।