इटारसी। आयुक्त उच्च शिक्षा आयोग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में आज नवीन युवा नीति के संदर्भ में एक दिवसीय सेमिनार में सभी विद्यार्थियों से प्रस्तावित युवा नीति के संदर्भ में सुझाव मांगे गए।
महाविद्यालय में एक सुझाव पेटी 18 दिसंबर से लगा दी है जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सुझाव लिखकर डाले। शिक्षकों के विशेष प्रयत्नों से महाविद्यालय में शत प्रतिशत विद्यार्थियों से सुझाव लिए। शिक्षकों ने भी युवा नीति निर्माण में अपने प्रस्ताव दिए। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ नीता राजपूत के मार्गदर्शन में पूरा हुआ।
कार्यक्रम में युवा संवाद प्रभारी श्रीमती कामधेनु पठोदिया, डॉ मंजू मालवी, डॉ हिमांशु चौरसिया, शरद कुमार राय, डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ प्रवीण कुशवाह, डॉ सतीश ठाकरे, डॉ पूर्णिमा अतुलकर और श्रीमती संध्या उपाध्याय उपस्थित रहे।