नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य शरीर सौष्ठव संस्था, मध्यप्रदेश उज्जैन के तत्वावधान एवं इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में 11 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर पिपरिया रोड स्थित वरदान गार्डन में प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रदेश रत्न 2023 एवं मैन फिजिक के आयोजन की चमचमाती ट्राफियों का अनावरण शनिवार को हरदा रोड स्थित रामानंद गार्डन में सांसद उदयप्रताप सिंह , विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल संरक्षक भरतसिंह राजपूत, इटारसी नपाध्यक्ष पंकज चौरे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, पूर्व मिस्टर एमपी शाहनवाज अली, लक्ष्मण सिंह बैस एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया एवं मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 150 से अधिक शरीर साधक अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान की जाएगी साथ ही वेस्ट पोजर, वेस्ट मस्कुलर मैन, वेस्ट इम्प्रूव बॉडी के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे।
ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के नंदकिशोर यादव, दीपक हेमनानी, रितेश खंडेलवाल, अनिल आर्य, अनिल दुबे, रुपेश राजपूत, देवू यादव, सुमित गौर, अंकित सैनी, श्रीराम सगर, वीरू पटवा, राजू आसरे, दुर्गेश मिश्रा, जसवीर सिंह, हरि सेवरिया, रहमान खान, ऋतिक गुप्ता, राज ध्यारे, दुर्गेश परमाल, प्रवेश सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।