संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023 : जाने लाभ, पात्रता और सम्‍पूर्ण जानकारी

Post by: Aakash Katare

संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023 (Sant Ravidas Self Employment Scheme 2023)

योजना का नामसंत रविदास स्वरोजगार योजना 2023
शुरुआत की गईमध्य प्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर या पिछड़े वर्ग के नागरिकों के लिए
लाभार्थीमध्‍यप्रदेश राज्‍य के नागरिक
लाभ25 लाख रूपये तक की ऋण सहायता
आवेदन माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023

संत रविदास स्वरोजगार योजना क्‍या हैं (What is Sant Ravidas Self Employment Scheme)

संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023 : इस महत्‍वपूर्ण योजना का शुभांरभ राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया हैं। इस योजना का मुख्‍य उददे्श्‍य देश में बेरोजगारी की समस्या को कम करने व आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के नागरिकों को स्‍वरोजगार के लिए कम ब्‍याज दर पर ऋण प्रदान करना हैं।

इस योजना के माध्‍यम से बेरोजगार युवा अपना खुद का व्‍यापार शुरू कर सकतें हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदक नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा मैन्युफैक्चरिंग युनिट स्थापित करने के लिए 1 लाख रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक 5 प्रतिशत की दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा सर्विस सेक्टर एवं रिटेल ट्रेड की स्थापना के लिए नागरिक को सरकार द्वारा 25 लाख रूपये का ऋण 5% ब्याज के अनुदान पर दिया जाएगा, संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण की गौरेंटी राज्य सरकार द्वारा ली जाएगी। एवं इस योजना का संचालन अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा किया जाएगा।

मध्‍यप्रदेश की नई योजना : मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना से मिलेगा बेरोजगारों को लाभ जानें आवेदन प्रक्रिया 2023

संत रविदास स्वरोजगार योजना का उद्देश्‍य (Objective of Sant Ravidas Self Employment Scheme)

संत रविदास स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग के बेरोजगार व आर्थिक रूप कमजोर नागरिकों को कम ब्‍याज दर पर ऋण प्रदान करना हैं ताकि बेरोजगार युवा अपना स्‍वंय का काम शुरू कर सकें और बेरोजगारी जैसे समस्‍या को कम कर सकें।

इस योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम होगा और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।

संत रविदास स्वरोजगार योजना लाभ (Sant Ravidas Self Employment Scheme Benefits)

  • इस योजना की शुरूआत राज्‍य सरकार ने रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए की है।
  • संत रविदास स्वरोजगार योजना के माध्यम से बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग के नागरिक बिना किसी आर्थिक समस्या के ऋण प्राप्त कर अपने स्वरोजगार की स्थापना कर सकेंगे।
  • इस योजना में वे नागरिक आवेदन कर सकते हैं जो सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्‍य के नागरिकों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 1 लाख से 5 लाख रूपये और सर्विस सेक्टर के लिए 25 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण पर सिर्फ 5% वार्षिक ब्याज लिया जाएगा।
  • संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार के माध्यम से नागरिक आत्मनिर्भर हो सकेंगे और अन्य नागरिकों को उद्योग से जोड़कर रोजगार की सुविधा उपलब्ध करवा सकेंगे।

PM Yuva 2.0 Yojana : 6 महीनें तक मिलेगी 50,000 रूपयें की छात्रवृत्ति, अंतिम तिथि 15 जनवरी

संत रविदास स्वरोजगार योजना पात्रता (Sant Ravidas Self Employment Scheme Eligibility)

  • इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन को मध्यप्रदेश राज्‍य का नागरिक होना चाहिए।
  • इस योजना का आवेदन केवल आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवा ही कर सकते हैं।
  • इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम कक्षा 8वीं पास होना चाहिए।
  • इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक या कोई भी ऋण देने वाली संस्‍था से डिफॉटर नहीं होना चाहिए।

संत रविदास स्वरोजगार योजना महत्त्वपूर्ण दस्तावेज (Sant Ravidas Self Employment Scheme Important Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड, या वोटर आईडी कार्ड।
  • आवेदक का मूल निवासी प्रमाणपत्र।  
  • आवेदक का या आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • आवेदक की बैंक पासबुक।

भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मिलेगा 50 लाख तक का ऋण, जानें सम्‍पूर्ण जानकारी 2023

संत रविदास स्वरोजगार योजना आवेदन प्रक्रिया (Sant Ravidas Self Employment Scheme Application Process)

संत रविदास स्वरोजगार योजना का आवेदन करने के लिए राज्‍य के नागरिक को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। सरकार ने इस योजना की घोषणा कर दी हैं, लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की हैं जल्‍द ही इस योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन शुरु किए जाएगें वैसे ही आपकों हमारी बेबसाइट के माध्‍यम से आपको जानकारी दें दी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!