नर्मदापुरम। पुनीत सागर अभियान हमारे नदियों और समुद्री तटों की साफ-सफाई का अभियान है। अभियान का लक्ष्य स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना है। इस अभियान की शुरुआत एक दिसंबर को हुई थी।
इसी के अंतर्गत स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम (Springdales Senior Secondary School Narmadapuram) द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम 15 से 25 जनवरी 23 तक चलाया जाएगा। आज पर्यटन घाट पर एनसीसी कैडेट ने सफाई र्की।
यह अभियान प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को साफ करने के लिए शुरू किया था। इसमें 13 एमपी एनसीसी कैडेट्स लोगों को समुद्र तटों, नदियों की स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग के हानिकारक प्रभावों और प्लास्टिक से हमारे प्राकृतिक संसाधनों को होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षित व जागरूक करेंगे।
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी ने एनसीसी कैडेट्स व स्कूल विद्यार्थियों को बताया कि रक्षा मंत्रालय द्वारा 127 तटीय क्षेत्र एनसीसी इकाइयों से 3.4 लाख एनसीसी कैडेट अब तक लगभग छह टन प्लास्टिक कचरा एकत्र कर चुके हैं, तथा यह एकत्र प्लास्टिक कचरे को एनएचएआई को सौंप दिया जाएगा, जिसका उपयोग बाद में सड़क निर्माण में किया जाएगा।
यह स्वच्छता अभियान स्कूल एनसीसी केयर टेकर शेख कमर एवं सहयोगी रोहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में पर्यटन घाट पर किया गया।