---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लोकतंत्र के पर्व पर लगातार छह घंटे चले रंगारंग कार्यक्रम

By
On:
Follow Us

– नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सीएम के संदेश का वाचन किया
– अतिथियों ने गांधी मैदान पर सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली
– आसमान पर गुव्वारे छोड़े, विभिन्न विषयों पर झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया

इटारसी। लोकतंत्र के 74 वे पर्व के रंग आज गांधी मैदान पर बेहद सुंदरता के साथ रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से बिखरे। नन्हे बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति से लगातार छह घंटे लोगों को बांधे रखा। समापन पर प्रस्तुति के आधार पर स्कूलों को अतिथियों ने पारितोषिक वितरण किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवा भारती के प्रांत मंत्री सुरेन्द्र सिंह सोलंकी उपस्थित थे। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत सहित नगर पालिका के समस्त समितियों के सभापति और पार्षद मौजूद रहे। अतिथियों ने राष्ट्रध्वज फहराया, शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े, सलामी गार्ड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।

अल सुबह पुराने देना बैंक के सामने से महात्मा गांधी मार्ग पर एनसीसी, स्काउट गाइड और विभिन्न स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। शहीद स्मारक जयस्तंभ चौक और नगर पालिका कार्यालय में भी राष्ट्रध्वज फहराया गया। यहां से मार्च पास्ट गांधी मैदान पहुंचा। यहां अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

परेड और झांकी प्रदर्शन

गांधी मैदान पर 18 परेड दस्ते, जिसमें छह स्कूलों के बैंड दल भी शामिल रहे, इन सभी ने आशीष भदौरिया और मुकेशचंद्र मैना के मार्गदर्शन में परेड में भाग लिया।

शासकीय एमजीएम कालेज के गर्ल्‍स, बॉयज एनसीसी दल, गुरुनानक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, टैगोर स्कूल का बैंड दल, वर्धमान पब्लिक स्कूल, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, श्री टैगोर विद्या मंदिर, गुरुनानक पब्लिक स्कूल का स्काउट दल, गर्ल्‍स हायर सैकंड्री स्कूल का गाइड दल, श्री टैगोर स्कूल और गुरुनानक स्कूल का गाइड दल और रेडक्रास दल,

गुरुनानक पब्लिक स्कूल की खेला इंडिया थीम पर आधारित झांकी, सीपीई की 81 एमएम मोर्टार की झांकी, नगर पालिका की स्वच्छता संबंधी झांकी, रानी अवंतिबाई स्कूल की लमारी होली की झांकी सहित विभिन्न स्कूलों के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत पीटी प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहे।

मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

a98a8413 pankaj 1

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जिसमें मध्यप्रदेश में हुए विकास के साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपब्धियों का बखान किया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

जिस तरह से देश को विश्व पटल पर सम्मान मिल रहा है, वह दिन दूर नहीं जब आने वाली शताब्दी हमारे भारतवर्ष की होगी। संचालन जयकिशोर चौधरी ने तथा आभार प्रदर्शन सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल स्कूल

प्राथमिक विभाग में युगांतर शाला, नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, माध्यमिक विभाग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय माध्यमिक स्टेशनगंज शाला, टीआरएम स्कूल, जयश्री विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, महाराष्ट्र हाई स्कूल, जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल, उच्चतर विभाग में सनराइज हाई स्कूल,

रेनबो पब्लिक स्कूल, अग्रवाल पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल, श्री टैगोर विद्या मंदिर, रानी अवंतिबाई स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल। विशेष प्रस्तुति प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल रामायण और फिट इटारसी योगा, जीवोदय संस्था ने आजाद भारत मेक इन इंडिया नुक्कड़ नाटक तथा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये।

ये रहे परिणाम

e9b1117f noble hight school 2

निर्णायक मंडल में शामिल नटराज डांस एकेडमी भोपाल के संचालक भगवान सिंह ठाकुर, कोरियोग्राफर भोपाल से सृष्टि सिंह पवार और ड्रीम्स इंडिया स्कूल नर्मदापुरम की प्राचार्य आरती भावसार ने प्रस्तुति के आधार पर प्राथमिक विभाग में प्रथम नोबल हाइट्स एवं गुरुनानक पब्लिक स्कूल को संयुक्त, द्वितीय युगांतर शाला,

माध्यमिक विभाग में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल प्रथम, महाराष्ट्र हाई स्कूल द्वितीय, शासकीय कन्या उमा शाला तृतीय, उच्चतर विभाग में रेन बो पब्लिक सकूल प्रथम, गुरुनानक पब्लिक स्कूल द्वितीय और श्री टैगोर विद्या मंदिर तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया।

इनका किया सम्मान

1feb1e38 republic day 4

नागरिक सम्मान डॉ आरके चौधरी, अधीक्षक, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य व शानदान प्रबंधन के लिए, डॉ पीएम पहाडिया, पुरानी इटारसी कोविड काल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कोविड वार्ड में पहुंचकर नि शुल्क सेवाएं देना व आम नागरिकों के उपचार के लिए, डॉ विवेक चरण दुबे, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, बच्चों के उपचार के लिए 24 घंटे समर्पित,

बृजमोहन दीक्षित, संगीतकार इटारसी संगीत के लिए जीवनभर कार्य करते हुए उसे बढ़ाया, ऑल टाइम अचीवमेंट, अशोक बरबडे, यातायात प्रभारी इटारसी त्योहार दीपावली व अन्य व रोज अच्छी यातायात व्यवस्था के लिए, प्रीति रजक पिता दीपक रजक, न्यास कॉलोनी इटारसी एकलव्य अवार्ड मप्र से सम्मानित, शूटिंग शार्टगन की खिलाड़ी,

कुमारी यामिनी बिल्लोरे, महिला क्रिकेट खिलाडी, टीम इंडिया ए सदस्य, नया यार्ड, जसबीर सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष, गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा, इटारसी कोविड काल में और बाढ़ के वक्त जरूरतमंदों को भोजन व अन्य सेवाओं के लिए, गिरीश पटेल, वरिष्ठ पत्रकार, अरविंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार समसामियिक मुददों पर बेबाकी से लेखन,

गोपाल सिद्धवानी, हरिओम संस्था इटारसी गरीब जरूरतमंद परिवारों में असमय मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार कराने का कार्य, मुकेश कुमार मदनलाल वर्मा, नगरपालिका शव वाहन चालक कोविड काल में हिम्मत से कार्य करते शानदार सेवा का प्रदर्शन, कैलाश अग्रवाल, योग प्रशिक्षक अशोक डागर, स्वच्छता दूत,

अनिल गेलानी एवं श्रीमती मानसी गेलानी, 24 घंटे जरूरतमंदों को दवा उपलब्ध कराना व समाज सेवा, सुश्री रितु राजपूत, मुस्कान बालिका गृह न्यास कॉलोनी इटारसी अनाथ बालिकाओं की शिक्षा व पुनर्वास, अखिल दुबे पॉलीथिन मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण के लिए परिवर्तन संस्था, श्रीमती रीना डॉ रूपेश गौर,

जिला परामर्शदाता महिला एवं बाल विकास विभाग वन स्टॉप सेंटर, नरेश मेघानी, सिंधी कालोनी में समिति के माध्यम से स्वच्छता अभियान, प्रसून मिश्रा, सेवा एक पहल एनजीओ, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व खिचडी वितरण, सीताराम चौरे व श्यामा बाई चौरे ग्राम पांजरा कला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर गांव गांव पहुंचकर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं,

आशीष अरोरा, मप्र रक्तदान सेवा ग्रुप एवं आल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स इटारसी, श्रीमती सुगंधी नार्टन, पूर्व नर्स व सुपरवाइजर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी कोविड वैक्सीनेशन अभियान में मुख्य सहयोग के लिए, राजेश सराठे, सहायक राजस्व निरीक्षक, नपा इटारसी उत्कृष्ट राजस्व वसूली व अच्छे कार्य के लिए,

वंशिका अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल व माता श्रद्धा अग्रवाल, श्रीमती शांति बंजारा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड में शानदार सेवाओं व कोविड काल में बेहतर कार्य के लिए, जानकी बाबरिया पति कलीराम बाबरिया, सहायक आंगनबाडी कार्यकर्ता, वार्ड में शानदार सेवाओं व कोविड काल में बेहतर कार्य के लिए,

सौरभ धुर्वे, संचालक एकलव्य कोचिंग इटारसी दलित व आदिवासी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, राजकुमार मालवीय, मप्र रक्तदान सेवा ग्रुप इटारसी, रोशन मंडलेकर, सामाजिक कार्यकर्ता, कपिल सोलंकी, वॉलीबाल् खिलाड़ी।

सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान

मुकेशचंद्र मैना, आशीष भदौरिया, शेख उस्मान खान शिक्षक, आरके गौर शिक्षक, बसंत सोनी शिक्षक, विनोद दुबे पीटीआई, अंकित चौरे सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीकृष्ण बोरलेबार एएनओ, कीर्ति पाली, एएनओ, सुबोध सोनी, रिटायर्ड नपा कर्मचारी, मेघा गौर, चिकित्सा विभाग मैदान पर डयूटी, ओम प्रकाश कहार, चिकित्सा विभाग मैदान पर डयूटी, अरविंद ठाकुर शिक्षक, श्वेता शुक्ला शिक्षक।

अधिकारी-कर्मचारी सम्मान

श्रीमती हेमेश्वरी पटले, मुख्?य नगरपालिका अधिकारी इटारसी कोरोना काल में अच्छा प्रबंधन व असाधारण सेवाएं, आरके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक, नपा इटारसी, कोरोना काल में अच्छे प्रबंधन के साथ शहर की साफ सफाई से लेकर मानव सेवा, आदित्य पांडे, उपयंत्री नपा इटारसी कोरोना काल में जमीनी स्तर पर डयूटी के साथ मानवसेवा कार्य, संजय सोहनी,

कार्यालय अधीक्षक नपा इटारसी कोरोना काल में कार्यालय अधीक्षक के नाते कर्मचारियों में उर्जा भरते हुए कार्य के लिए प्रेरित करना,  गौतम कुमार, लोक निर्माण शाखा नपा इटारसी कम अवकाश व अच्छे कार्य के लिए, संतोष कुमार, लोक निर्माण शाखा नपा इटारसी अच्छे कार्य के लिए अनुभव शुक्ला, लोक निर्माण शाखा नपा इटारसी अच्छे कार्य के लिए,

पन्नालाल कुशवाह, जलकार्य शाखा नपा इटारसी गर्मियों में लगातार टेंकर के जरिए पानी सप्लाई करने के लिए, हेमंत बाथरी, जलकार्य शाखा नपा इटारसी अच्छा कार्य व कम अवकाश के लिए, नर्मदा प्रसाद चौरे, जलकार्य विभाग अच्छा कार्य व कम अवकाश के लिए, सुरेश शर्मा, विद्युत शाखा नपा इटारसी अच्छा कार्य व कम अवकाश के लिए, मनोज राय, विद्युत शाखा,

नपा इटारसी कम अवकाश व अच्छे कार्य के लिए, बृजेश वशिष्ट, स्थापना शाखा कार्य के प्रति निष्ठा के लिए, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ट कार्य के लिए कमलकांत बढग़ोती, जगदीश पटेल, संजय गोदरे, अमित कलोसिया, पंकज बरखने, सुनीता खरे,  प्रदीप चौधरी, हेमंत चौधरी, किशन बिडलानी, सतीश महोरिया,  रोहित डागोर, मनोज बोहत,

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ट कार्य  व राष्ट्रीय स्तर की पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता, सिद्धार्थ, गायकबाड, अच्छे कार्य के लिए सम्मान।

स्वच्छ इटारसी प्रतियोगिता

शॉर्ट मूवी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शैली दुबे और संकेत दुबे रहे प्रथम स्थान पर होने पर इन्हें 2100 रुपए और सर्टिफिकेट, द्वितीय स्थान पर 1500 रुपए और सर्टिफिकेट दो शॉर्ट मूवी के बीच टाई हुआ है जिसमें दिशा ठाकुर और प्रज्ञान स्कूल के विद्यार्थी हैं। प्रज्ञान सीनियर सैकेंडरी स्कूल इटारसी की ओर से टीचर्स के नेतृत्व में विद्यार्थी मानस, अमन, केशव, हिमांशु, आयुष, शिवा ने मिलकर शॉर्ट मूवी को तैयार किया।  

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.