- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सम्मान में गांधी विचारधारा के लोग मैदान में
नर्मदापुरम। फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी द्वारा बनाई फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध के विरोध में आज एसपी आफिस चौराहे पर फिल्म के कलाकार शरद सिंह का पुतला दहन किया।
गांधी विचारधारा के युवाओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विषय में आपत्तिजनक कहानी और नर्मदापुरम के कलाकार शरद सिंह द्वारा अपने किरदार में गांधी तुम देश के गद्दार हो जैसे शब्द कहना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है, और गांधी विचारधारा को मानने वाले लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है।
उन्होंने मांग की है कि फिल्म निर्देशक को देश से माफी मांगना चाहिए और इस पिक्चर को बंद किया जाना चाहिए। देश के अंदर रह कर गांधी जैसे महान व्यक्तित्व को अपमानित करने का दुस्साहस करने वाले व्यक्ति की हमारे भारत देश में कोई जगह नहीं है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश को आजाद कराने में सबसे प्रमुख योगदान रहा है, आज देश में आजादी की सास ले पा रहे हैं तो महात्मा गांधी ही इसका मुख्य कारण है। युवाओं ने समस्त गांधी विचारधारा से जुड़े हुए लोगों से आग्रह किया है कि उपस्थित होकर पिक्चर का पुरजोर विरोध करें।