इटारसी। दुर्गा चौक तवानगर निवासी नाबालिग स्कूल से लौट कर खेलने गया फिर घर नहीं लौटा है। बच्चे की मां ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फरियादिया स्वाती पति अशोक पडोले, 32 साल निवासी दुर्गा चौक, तवानगर ने अपनी मां सुखवती बाई बिसोने के साथ थाना आकर रिपोर्ट की है कि 30 जनवरी 23 को शाम करीब 05 बजे उसका पंद्रह वर्षीय लड़का स्कूल से आया और स्कूल बैग घर पर रखकर बोला कि मम्मी मैं मोहल्ले में खेलने जा रहा हूँ।
ऐसा कहकर खेलने के लिये निकल गया। जो अभी तक घर वापस नहीं आया। हमने लड़के सचिन की तलाश सभी रिश्तेदारों के यहां जाकर एवं फोन लगाकर की तथा आसपास के गांवों, कस्बा तवानगर में तलाश किया कोई पता नहीं चला।
मेरे लड़के को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है। तलाश करने का बाद तवानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।