नर्मदापुरम। विगत 22 फरवरी 2023 की दरम्यानी रात को गणेशी यादव निवासी काली मंदिर के पास ग्वालटोली नर्मदापुरम के सूने आवास से चोरी करने वालों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। शिकायत दर्ज हुई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने का एक मंगलसूत्र, मोबाइल फोन, कलाई घड़ी चोरी कर ली। शिकायत पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने प्रकरण की विवेचना तत्परतापूर्वक करते हुए उक्त वारदात का खुलासा 24 घंटों में करने में सफलता प्राप्त की है। घटनास्थल रेलवे स्टेशन के नजदीक था, इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने इटारसी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर दोनों रेलवे स्टेशन पर आरोपियों की तलाश की। अज्ञात आरोपियों की तलाश के दौरान दो संदिग्ध नाबालिग लड़के रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए मिले। जिन्हें संदेह के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उक्त दोनों नाबालिगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
दोनों नाबालिगों से घटना में चोरी मशरूका एक सोने का मंगलसूत्र, एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी का, एक कलाई घड़ी कीमती करीबन 1,00,000 रुपए की जब्त कर दोनों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जहां से आदेश प्राप्त होने पर उक्त दोनों आरोपियों को बाल संप्रेषण गृह बैतूल में दाखिल कराया गया है।
उक्त नकबजनी की वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी विक्रम रजक के साथ उपनिरीक्षक शरद बर्डे, उप निरीक्षक राधेश्याम पवार इटारसी, सउनि सुखनन्दन नर्रे, प्रधान आरक्षक अजब सिंह, आरक्षक संगीत शर्मा, आरक्षक प्रदीप इटारसी, आरक्षक जितेंद्र इटारसी महिला आरक्षक त्रिवेणी की मुख्य भूमिका रही है।