इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंगठन ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने विधायक को एक ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से महासंगठन की समस्याओं में शहर के व्यापारियों को चोरों एवं असामाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान कराने हेतु संपूर्ण बाजार क्षेत्र के साथ ही प्रमुख चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवाने की मांग, बाजार क्षेत्र के भीड़भाड़ व व्यस्ततम चौक चौराहों पर असामाजिक तत्वों की हरकतों पर निगाह रखने नियमित पुलिस गश्त एवं बाजार की पाकिंग व्यवस्था को सुचारू कराने की मांग शामिल है। इसी तरह से बताया गया है कि कृषि उपज मंडी इटारसी में 2 लाख तक का नगद भुगतान किसानों को नहीं हो पाने से शहर के बाजार में किसानों की ग्राहकी दिनों दिन घटती जा रही है और किसान खाली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस चले जाते हैं।
एक गंभीर समस्या की ओर पुन: ध्यान आकर्षित किया जिसमें शहर के मध्य बीच सड़कों पर खड़े होकर फल-सब्जी का व्यापार करने वाले हठधर्मी ठेला व्यापारियों द्वारा द्विभाषी शब्द बोलकर बदतमीजी करके अव्यवस्था फैलाई जा रही है, इन पर अंकुश लगाने, शहर की सभी कच्ची दुकानों को पक्की करने हेतु एक साथ अनुमति प्रदान करने, नगर पालिका परिषद द्वारा जर्जर दुकानों की मरम्मत करने की अनुमति तत्काल प्रदान करने, दुकानों की नामांतरण प्रक्रिया को सरल करने, नगर पालिका की दुकानों की खरीदी-बिक्री पर पूर्वानुसार नामांतरण व रजिस्ट्री की मांग गई है। क्योंकि इसमें व्यापारियों पर रजिस्ट्री शुल्क का अतिरिक्त भार पड़ता है।
पुरानी इटारसी, सूरजगंज, मालवीयगंज, गांधी स्टेडियम रोड पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने, साथ ही गर्मी को देखते हुए शहर के विभिन्न आधा दर्जन स्थानों पर अस्थाई सार्वजनिक प्याऊ खोले जाने की मांग की है। शहर की सड़कों को दुरुस्त कराने, पूर्व की तरह जरूरतमंद दुकानदारों को दुकानों के ऊपर ही दुकान निर्माण की अनुमति नियमानुसार प्रदान की जाए। खाद्य विभाग द्वारा सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए। कुछ क्षेत्रों से ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही शिकायतों का निराकरण किया जाए।