इटारसी। जनपद उपाध्यक्ष अर्चना मेहतो के नेतृत्व में शुक्रवार को कई किसानों ने एडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से तरोंदा सोसायटी के उपखरीदी केंद्र भट्टी ग्राउंड फ्लोर पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग की।
इस वर्ष से खरीदी वेयर हाउस में की जा रही है, जिससे किसानों को दिक्कत हो रही है। ज्ञापन में कहा कि २००८ से लेकर २०२२ तक निरंतर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की गई है। परंतु इस बार वेयरहाउस में खरीदी की जा रही है, इससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर जनपद उपाध्यक्ष अर्चना मेहतो दो दर्जन किसानों के साथ अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपकर खरीदी केंद्र यथावत चालू करने की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है मूंग एवं धान के एवरेज में गेहूं का उत्पादन ज्यादा होता है। इससे किसानों को वेयरहाउस में अपनी उपार्जन ले जाने में परेशानी होती है। रास्ता भी खराब है, वेयरहाउस की दूरी १५ से २० किलोमीटर वेयरहाउस में ७ से ८ दिन के लगभग ट्रैक्टर ट्राली लाइन में लगे रहते हैं। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर किसान अपनी उपज को खालीकर आसानी से तुलाई करवा सकता है। छोटे किसानों को लगभग ट्रैक्टर ट्राली किराया भाड़ा में सुविधा मिलती है।
अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही खरीदी केंद्र चालू कराया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान रविकांत बल्लू महाला, महेश महतो, प्रशांत पटेल, दीपक (दीपू ) चौधरी, मनजीत चौधरी, शिवकुमार (बब्बर) चौधरी, अजमेर सिंह राजपूत, आशीष राजपूत, दिलीप चौधरी, शुभम राजपूत, गुड्डू, श्याम गालर सत्यम महतो आदि मौजूद थे।