नपा ने शांति धाम शमशान घाट को पॉलिथीन रिसाइकल की दस ब्रेंच दी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी ने शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी को अंतिम यात्रा में आने वाले नागरिकों को बगीचे में बैठने के लिए 10 नग पॉलिथीन रिसाइकल बेंच उपलब्ध कराई है, जो शांतिधाम में रोटरी क्लब इटारसी इंटरनेशनल द्वारा निर्मित बगीचे में लगा दी गई है।

शांति धाम समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, सचिव रवि जैसवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे और प्रबंधक घनश्याम तिवारी ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले एवं संपूर्ण नगर पालिका के पार्षद गणों के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि जिलवानी गांव में नगरपालिका के द्वारा प्रतिदिन नगर के निकलने वाले कचरे से प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग से बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा इन बैंचों का निर्माण किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!