बेटियों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य निर्माण की पर्याय बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना  

Post by: Aakash Katare

– लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
– व्यापक स्तर पर किया गया पौध रोपण  

नर्मदापुरम। लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 मई को जिले के सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों में विभिन्न रचनात्मक सांस्कृतिक और पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में लाड़ली बेटियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

सभी कार्यक्रमों में सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को उपस्थित अतिथियों लाड़ली बेटियों, अभिभावकों और जनसामान्य द्वारा देखा और सुना गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम नर्मदा महाविद्यालय में किया गया जिसमें लाड़ली बेटियों ने योजना से प्राप्त हो रहे हितलाभों एवं अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम में अपराजिता अभियान अंतर्गत मार्शल आर्ट से प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शानदार प्रदर्शन भी किया। साथ ही बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत और नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ शर्मा ने बालिका देविका गोहर द्वारा प्रस्तुत सुमधुर लाड़ली गीत की प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विविध क्षेत्रों जिसमें शिक्षा, खेल, मार्शल आर्ट, आदि में प्रतिभावान लाड़ली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

साथ ही योजनान्तर्गत नवीन लाभान्वित हितग्राहियों के अभिभावकों को अतिथियों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले बेटियों के कल्याण के लिए प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की। आज लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का पर्याय बन चुकी हैं।

आज पूरे प्रदेश में 44850 लाडली बेटियां योजना से लाभान्वित हो रही हैं। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से आज हमारी बेटियां और बहनें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हुई हैं।

विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना एक अभिनव योजना है, जो हमारी बेटियों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जैसे अनेक योजनाएं संचालित की जा रही। जिसका परिणाम है कि आज हमारी बेटियां खेल ,राजनीति, उद्योग, सेवा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर रही हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष मंजुलता पटेल, अर्चना पुरोहित, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया, सीएमओ नवनीत पांडे, डॉ नीरज जैन, राजेश तिवारी, पार्षद नयना सोनी, प्रेमा पांडे, बिंदिया मांझी, वंदना चुटेले, आरती बैस, बंटी परिहार, विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर एवं सीमा तिवारी, सागर शिवहरे, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारी, लाडली लक्ष्मी की हितग्राही बालिकायें एवं उनके अविभावक उपस्थित रहे।

संचालन लाडली बालिका शिफा खान ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!