वर्धमान पब्लिक स्कूल में दिया शिक्षकों को प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhaman Public School) में शाला के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला हुई जिमसें कक्षा नर्सरी से 12 वी तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यशाला का मुख्य विषय NEP पर आधारित शिक्षण प्रशिक्षण था। कार्यशाला में प्रशिक्षण ट्रेनर डॉ. पल्लवी चंदेल (Trainer Dr. Pallavi Chandel) ने दिया जिसमें NEP पर आधारित 21 सदी की शिक्षा नीति को समझाया। स्किल बेस्ड लर्निंग (Skill Based Learning) के साथ एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग (Activity Based Learning), आर्ट इंटीग्रेटेड एक्टिविटी (Art Integrated Activity) एवं प्रेक्टिकल लर्निंग (, Practical Learning) किस तरह क्लास में पढ़ाया जा सकता है, यह सिखाया। पढऩे, लिखने, बोलने, सोचने, कला, भाषा, विज्ञान एवं गणित विषयों पर आधारित थी।

कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी समूह गतिविधि एवं खेल गतिविधि में भाग ले, पाठ्यचर्या को अलग-अलग भागों में विभाजित करके समझाया जिससे विद्यार्थी पाठ अच्छी तरह समझ सके। कार्यशाला में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साह से भाग लिया। अंत में सभी की तरफ से स्कूल मैनेजमेंट, प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ ने डॉ पल्लवी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!