हरदा जिले में दो दिन में तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

हरदा। हरदा जिले में आज फिर दो कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि सुबह भोपाल एम्स से 02 रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमे वार्ड नम्बर 07 टिमरनी निवासी 36 वर्षीय पुरुष एवं हंडिया निवासी 38 वर्षीय पुरुष शामिल है।

गुरूवार को भी एक रिपोर्ट पाॅजिटिव
गुरूवार को भी जिले में एक रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। साथ ही 80 सेम्पल नेगेटिव आए मिले। हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार 6 अगस्त को कुल 81 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 69 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव एवं हॉस्पिटल की ट्रूनाट मशीन से 1 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव एवं 11 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पाजीटिव रिपोर्ट खेड़ीपुरा हरदा निवासी 56 वर्षीय पुरुष की है।

जांच के लिए भेजे सेंपल
125 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 5144 में से 4941 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 203 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 23 है, 190 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं। 3 हजार 326 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में फीवर क्लिनिक में 63 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!