सीईओ जिला पंचायत ने किया कांद्राखेड़ी में कार्यों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम (Narmadapuram) अंतर्गत ग्राम पंचायत कांद्राखेड़ी (Gram Panchayat Kandrakhedi) को ओडीएफ प्लस (ODF Plus) किये जाने हेतु निर्मित नाडेप एवं लीच पिट संरचनाओं का निरीक्षण सोजान सिंह रावत(Sojan Singh Rawat) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम ने किया।

उन्होंने मौके पर ग्राम में तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु पक्की नालियों के निर्माण वाबत निर्देश प्रदान करते हुये निर्मित संरचनाओं के उचित रख-रखाव व साफ-सफाई के साथ ही इनके सदुपयोग हेतु ग्रामीणों में जागरूकता प्रसार पर जोर दिया।

इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार (Hemant Sutrakar), जिला पंचायत से सवई सिंह भाटी (Sawai Singh Bhati), ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर (Ramkumar Gaur), उपयंत्री नेहा नागवंशी (Deputy Engineer Neha Nagvanshi), सचिव सुश्री रंजीता यादव (Ms. Ranjita Yadav) एवं ग्राम रोजगार सहायक सुशील रघुवंशी ( Sushil Raghuvanshi) उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!