शराब दुकान नहीं हटी तो चक्काजाम करेंगे पुरानी इटारसी के निवासी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में प्राचीन शनि मंदिर (Ancient Shani Temple) के सामने खुली शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान (English Liquor Shop) के विरोध में आज यहां के निवासियों ने हिन्दूवासी संगठनों के साथ धरना दिया। धरना स्थल पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई कि यदि शराब दुकान नहीं हटी तो यहां के निवासी हाईवे (Highway) पर चक्काजाम करने को मजबूर होंगे। आज इन लोगों ने प्रथम चरण में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन शनि मंदिर के पास से शराब दुकान नहीं हटाता है तो चक्काजाम भी किया जायेगा।

आज शराब दुकान खुलने के विरोध में पुरानी इटारसी के नागरिकों के साथ नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal), भाजपा नेता दिलीप मैना (Dilip Maina), विश्व हिंदू परिषद के गोपाल सोनी (Gopal Soni), राजकुमार मालवीय ( Rajkumar Malviya) के साथ अन्य स्थानीय नागरिक शामिल हुये। धरने में क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल हुई। धरना स्थल से नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर को शराब दुकान हटने के सबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। शराब दुकान हटाने हिंदू संगठन धरने पर पुरानी इटारसी स्थित शराब दुकान को मंदिर मंदिर के सामने से हटाने आज हिन्दूवादी संगठन धरने पर बैठे। हिन्दू महासभा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ मोहल्ले के लोगों ने भी शनि मंदिर के सामने से शराब दुकान हटाने का विरोध किया है। आज धरने पर इन संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मोहल्ले के लोग भी बैठे रहे।

उल्लेखनीय है कि कल ही इन संगठनों की बैठक में आज से धरने की रणनीति बनायी गयी थी। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि शनि मंदिर के सामने शराब की दुकान को खोलना मध्य प्रदेश शासन द्वारा शराब दुकान के संदर्भ में बनाए नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन प्रतीत होता है। उस स्थान के १०० मीटर के दायरे में शासकीय कन्या स्कूल भी दुकान के पीछे आता है। शनि मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने कहा कि शराब दुकान हटाने हेतु एसडीएम एवं विधायक को पूर्व में आवेदन दिया है, लेकिन दुकान बंद करने या स्थानांतरित करने संबंधी कोई भी कार्यवाही प्रशासन ने नहीं की है। वार्ड वासी विक्रम सोनी के अनुसार शराब की दुकान होने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दुकान से शराब लेकर मंदिर के सामने से कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए निकलता है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं के साथ खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ है, इस तरह के कृत्य को सहन नहीं किया जा सकता। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने बताया कि मंदिर समिति जो भी निर्णय लेगी उसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सहभागिता रहेगी।

ये बोले नेता…

पिछले कुछ दिनों से लगातार मुहिम चला रहे हैं। शनि मंदिर सामने है और शराब दुकान के पीछे कन्या शाला है, ऐसे में शासन के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। हमारा मानना है कि दुकान को घनी आबादी से दूर कहीं बाहर खोला जाए।

मयूर जैसवाल, अध्यक्ष नगर कांग्रेस

पूर्व में भी हाईवे पर ही तीन-चार जगह विरोध होने पर दुकान हटायी जा चुकी है। आखिर हाईवे पर ही दुकान क्यों खोली जा रही है, जबकि इसमें दुर्घटना का भी खतरा रहता है, नियम विरुद्ध भी है। हम नागरिकों के साथ विरोध कर रहे हैं, दुकान नहीं हटी तो आगे भी आंदोलन किया जा सकता है।

गोपाल सोनी, विश्व हिन्दू परिषद

हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाना ठीक नहीं है। मंदिर के सामने शराब दुकान और स्कूल के पास शराब दुकान, दोनों जगह पास हैं, यह शासन के नियम के विपरीत भी है। हमारा इसके लिए विरोध है। बस्ती से बाहर दुकान खोलें, हमें एतराज नहीं होगा।

दिलीप मैना, भाजपा नेता

Leave a Comment

error: Content is protected !!