इटारसी। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक पंडित चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर 23 जुलाई को कवि गुलाब भूमरकर के संयोजन में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक कवि गुलाब भूमरकर ने बताया कि श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में 23 जुलाई दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से काव्य गोष्ठी प्रारंभ होगी। नर्मदांचल के समस्त कवियों-कवियत्रियों सहित साहित्यिक अभिरुचि के नागरिक समय से पधारकर इस काव्य गोष्ठी में शामिल हो सकते हैं।