साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College Itarsi) में आज साइबर सुरक्षा (Cyber ​​Security) विषय पर जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta), डॉ अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma), डॉ सुसन मनोहर (Dr. Susan Manohar), डॉ. ओपी शर्मा (Dr. OP Sharma), डॉ पवन अग्रवाल (Dr. Pawan Agarwal), डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

प्रारंभ में साइबर सुरक्षा विषय पर टेलीफिल्म दिखायी। विद्यार्थियों ने फिल्म के माध्यम से साइबर सुरक्षा से जुड़ी हुए कई तथ्यात्मक बातों को समझा। एनसीसी कैडेट देवेश दुबे, अमन वर्मा, भूपेंद्र नागराज, नितिन केवट, आयुष पटेल, अश्वनी गोस्वामी, स्नेहा सगर, भूमिका मालवीय, चंद्रकांता प्रजापति आदि कैडेट्स ने साइबर क्राइम विषय पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि साइबर क्राइम आज विकराल रूप ले रहा है। इसका परिणाम भी समाज के सामने आ रहे हैं। साइबर अपराध कैसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर नेटवर्क शामिल है, किसी भी कंप्यूटर का आपराधिक स्थान पर मिलना कंप्यूटर से कोई अपराध करना, साइबर अपराध की श्रेणी में आता है।

भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम पर कानून बनाकर इसे रोकने की मुहिम चलाई जा रही है जिससे साइबर क्राइम की औसत दर में कमी लाई जा सके। शासन स्तर पर साइबर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं किसी के साथ कोई फ्रॉड होता है तो इन नंबरों पर सूचना देकर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखे, उन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापकों में डॉ एकता राय, डॉ सौरभ पगारे, डॉ. दुर्गेश लासगरिया आदि एवं बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी संतोष अहिरवार ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!